main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

जयशंकर से मिले कोरियाई विदेश मंत्री, ह्यूंदै पाकिस्तान के विवादित पोस्ट पर खेद व्यक्त किया, जाने क्या है मामला

नई दिल्ली। ह्यूंदै पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट से कश्मीर को लेकर की गई पोस्ट पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कोरिया गणतंत्र के राजदूत को पेश होने के लिए कहा था।

कोरियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात, विवादित पोस्ट को लेकर खेद व्यक्त किया

केंद्र सरकार ने उनसे ह्यूंदै पाकिस्तान की अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। इस बात पर जोर दिया गया है कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है, जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोरिया गणतंत्र के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की।

समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने किन लोगों के नाम

इस दौरान अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ कोरियाई विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत की सरकार और यहां के लोगों के प्रति किए गए अपराध पर खेद भी व्यक्त किया। बता दें कि ह्यूंदै दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी है। ह्यूंदै पाकिस्तान की विवादित पोस्ट से भारत नाराज है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button