main slideबडी खबरें

जम्‍मू कश्‍मीर चुनाव को लेकर ने दिया बड़ा बयान ..

नई दिल्‍ली – Ghulam Nabi Azad ने जम्‍मू कश्‍मीर में चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि यदि कश्‍मीर में चुनाव होते हैं और सत्ता लोगों के हाथों में दी जाती है, तो मुझे विश्वास है कि सब ठीक हो जाएगा।आजाद ने ये बात उन्‍होंने ईद की नमाज के बाद पत्रकारों के समक्ष कही। बता दें कि Ghulam Nabi Azad ने पार्लियामेंट स्‍ट्रीट स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की थी। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि ये काफी राहत की बात है कि आखिर कार हम कोरोना से उबर रहे हैं। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों के बीच नफरत दूर होने की दुआ भी मांगी।

बैलिस्टिक मिसाइल(Ballistic missile) तमाम आधुनिक तकनीकी से लैस

Ghulam Nabi Azad
Ghulam Nabi Azad

कश्‍मीरियत में किसी तरह का भी बदलाव नहीं आया

एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर की कश्‍मीरियत में किसी तरह का भी बदलाव नहीं आया है। वही लोग हैं और उनमें वही प्‍यार भी है। राज्‍य में पहले जैसा ही सोशलिज्‍म है। उनका कहना था कि वहां पर चुनाव हो जाएं और ताकत लोगों के हाथों में दी जाए तो बड़ी बात होगी।

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन नेताओं में गिने जाते हैं जो पार्टी में बदलाव को लेकर मुखर हैं। इस वजह से वो अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं के शिकार भी होते रहे हैं। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद उन्‍होंने पार्टी की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के मुखिया भी हैं।

पार्टी की तरफ से राज्‍य सभा का प्रतिनिधित्‍व कर चुके गुलाम नबी आजाद की सदन से रिटायरमेंट पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि आजाद ने हमेशा से ही जम्‍मू कश्‍मीर की बेहतरी के लिए सोचा और काम किया। इसके जवाब में आजाद ने भी पीएम मोदी को धन्‍यवाद दिया था। ये एक ऐसा मौका था जब आजाद अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए थे। बता दें कि गुलाम नबी आजाद एक राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेता हैं। वे जम्‍मू कश्‍मीर के बड़े नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। आजाद 2005 से 2008 तक जम्‍मू कश्‍मीर में मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा केंद्र में भी वो बड़ी भूमिका निभा चुके हैं। पार्टी की देश में गिरती हालत पर वो बेबाकी से बयान देने के लिए भी जाने जाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button