प्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

जम्मू और कश्मीर ने प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर मुख्य परीक्षा के लिए नए हॉल टिकट जारी;

नई दिल्ली। जेकेपीएससी प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर मुख्य परीक्षा के लिए नए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जारी किया गया है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल से कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं आयोग 14 फरवरी, 2022 को मुख्य परीक्षा 2021 आयोजित करेगा।

भारतीय जीवन बीमा ने लैप्‍स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का अवसर;

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

जेकेपीएससी प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://jkpsc.nic.in/ पर जाएं। इसके बाद प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर परीक्षा 2021 पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र संख्या दर्ज करें और जमा करें। इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, जो उम्मीदवार 10 फरवरी, 2022 तक अपने नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे श्रीनगर, जम्मू में आयोग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशें को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुरुप सेंटर पर पहुंचे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://jkpsc.nic.in/ चेक करते रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button