राज्य

जब ‘मंत्री जी’ उठाने लगे सड़क पर पड़े जूठे गिलास

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री जी सड़क से जूठे गिलास उठाकर डस्टबीन में डालते नजर आ रहे हैं. मामला मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार का है. गुरुवार को जब मंत्री जी अपने काफिले के साथ कार में सवार होकर भोपा रोड से गुजर रहे थे, उसी दौरान मंत्री जी की नजर शरबत की छबि पर पड़ी, जिसके सामने सड़क पर ढेरों जूठे डिस्पॉजल गिलास बिखरे पड़े थे. तब मंत्री जी अपना काफिला रुकवाकर कार से उतरे और सड़क पर पड़े इन जूठे गिलासों को उठाकर डस्टबीन में डालना शुरू कर दिया.
मंत्री जी को ऐसा करते देख शरबत पिलाते लोग भी सड़क से गिलास उठा कर डस्टबीन में डालने लगे. इसी बीच किसी ने ये नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह वीडियो वॉयरल हो गया.

इस मामले में जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल से बात की गई, तो उनका साफ तौर पर कहना था कि आज पूर्णिमा का दिन है और हमेशा की तरह वह आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर थे. तभी उन्होंने देखा कि एक जगह पूर्णिमा पर शरबत की छबि लगाई गई है, जहां हजारों की संख्या में जूठे गिलास सड़क पर फेके पड़े हैं. उन्हें देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और खुद उन गिलासों को चुनना शुरू कर दिया, ताकि उन्हें डस्टबीन में डाल सकें. मंत्री जी को ऐसा करता देख शरबत बाट रहे लोग भी वहां आ गए और बोले मंत्री जी, आप ये क्या कर रहे हैं? तो मैंने उनसे कहा कि आप जितना पुण्य का काम कर रहे हो, उतना ही कहीं न कहीं पाप का काम भी हो रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button