मनोरंजन
जब दीपिका और बिग-बी से मिलीं साइना नेहवाल, दर्द भूलकर की जमकर मस्ती
स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन स्टार शटलर साइना नेहवाल की हाल ही में घुटनों की सर्जरी हुई है। जिसके लिए वे कई दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहीं और कुछ दिनों पहले ही डिस्चार्ज हुई हैं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद साइना इन दिनों मुंबई में हैं। जिसके बाद हाल ही में वे बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स बिग बी अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण से मिलीं। इन दोनों से मिलने के लिए वे उनके इंविटेशन पर उनके घर पहुंचीं। दर्द भूलाकर किया खूब एन्जॉय…
– साइना नेहवाल हाल ही में बिग बी अमिताभ बच्चन के बुलावे पर उनके घर पहुंचीं।
– बिग बी के घर साइना अपने पापा के साथ पहुंचीं थीं, जिसका फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया।
– इस दौरान साइना ने बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काफी अच्छा वक्त गुजारा और इसके लिए उन्हें थैंक्स भी कहा।
– बिग बी के घर साइना अपने पापा के साथ पहुंचीं थीं, जिसका फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया।
– इस दौरान साइना ने बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काफी अच्छा वक्त गुजारा और इसके लिए उन्हें थैंक्स भी कहा।
– साइना ने बिग बी की कंपनी को खूब एन्जॉय किया और इसे अपनी लाइफ के मेमोरेबल मोमेंट्स में से एक बताया।
दीपिका के साथ किया डिनर
– साइना मुंबई में पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मिलने उनके घर भी गईं।
– दीपिका और साइना काफी अच्छी दोस्त हैं और दीपिका को भी बैडमिंटन खेलना काफी अच्छा लगता है।
– इस दौरान साइना ने ना केवल दीपिका का घर देखा बल्कि उनके साथ डिनर भी किया।
– दीपिका के घर से आने के बाद साइना ने उनके खूबसूरत घर की तारीफ तो की ही साथ ही डिनर के लिए थैंक्स भी कहा।
– साइना के मुताबिक उन्हें दीपिका के साथ डिनर करके खूब मजा आया।
– दीपिका और साइना काफी अच्छी दोस्त हैं और दीपिका को भी बैडमिंटन खेलना काफी अच्छा लगता है।
– इस दौरान साइना ने ना केवल दीपिका का घर देखा बल्कि उनके साथ डिनर भी किया।
– दीपिका के घर से आने के बाद साइना ने उनके खूबसूरत घर की तारीफ तो की ही साथ ही डिनर के लिए थैंक्स भी कहा।
– साइना के मुताबिक उन्हें दीपिका के साथ डिनर करके खूब मजा आया।
कई सेलेब्स पहुंचे थे मिलने
– साइना नेहवाल को रियो ओलिंपिक से पहले ही घुटने में चोट आई थी।
– इसी कारण वो वहां अपना बेस्ट नहीं दे पाईं और दूसरे ही मैच में 61वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी से हार गईं थीं।
– रियो से आते ही हैदराबाद में उनके घुटने की सर्जरी हुई।
– साइना ने सर्जरी के कुछ दिनों बाद ऑपरेट कर निकाली गई टूटी हड्डी की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की थी।
– हॉस्पिटल में कई लोग साइना से मिलने भी पहुंचे थे जिनके फोटोज भी उन्होंने शेयर किए थे।
– इसी कारण वो वहां अपना बेस्ट नहीं दे पाईं और दूसरे ही मैच में 61वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी से हार गईं थीं।
– रियो से आते ही हैदराबाद में उनके घुटने की सर्जरी हुई।
– साइना ने सर्जरी के कुछ दिनों बाद ऑपरेट कर निकाली गई टूटी हड्डी की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की थी।
– हॉस्पिटल में कई लोग साइना से मिलने भी पहुंचे थे जिनके फोटोज भी उन्होंने शेयर किए थे।