जब जैकलीन पर आया सलमान का दिल,आयी गजब की केमिस्ट्री

नई दिल्ली: साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हो गया है. इसका पहला गाना भी आ गया था, जिसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आईं. अब इस फिल्म का दूसरा गाना ‘दिल दे दिया’ भी रिलीज हो गया है. फैंस को इस गाने का बेताबी से इंतजार था.
एक घंटे पहले रिलीज हुए गाने को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. गाना ‘दिल दे दिया’ में सलमान खान के साथ जैक्लीन फर्नाडीज नजर आ रही हैं. ये गाना एक आइटम नंबर है. ‘दिल दे दिया’ को हिमेश रेसमिया ने म्यूजिक दिया है. वहीं कमाल और पायल ने गाने को आवाज दी हैं. गाने में सलमान खान और जैक्लीन कमाल की केमिस्ट्री में नजर आ रहे हैं. 2.30 मिनट का ये गाना धमाकेदार है.
हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. राधे, ईद पर सिनेमाघरों के साथ जीप्लेक्स और जी5 पर भी रिलीज की जाएगी, यानी फिल्म देखने के लिए दर्शकों एक निश्चित राशि चुकानी होगी.
बता दें, पिछले महीने सिनेमाघरों में ‘रूही’ की रिलीज के साथ ही सलमान खानने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी. सलमान खान ने ट्विटर पर प्रभुदेवा की निर्देशित इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपना ही डायलॉग मारा था और लिखा था, ‘ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…’ इसी के साथ उन्होंने लिखा था राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई 2021 को रिलीज होगी. सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.