जज के आने तक ऑपरेशन करता रहा डॉक्टर

सैक्रामेंटो: अमेरिका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर ऑपरेशन करने के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश हो गया, जिसे देख सभी हैरान हो गए.
यह मामला ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन से संबंधित था, जिसके चलते प्लास्टिक सर्जन डॉ. स्कॉट ग्रीन बीते गुरुवार को ऑपरेशन रूम से ही सैक्रामेंटो सुपीरियर कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट में पेश होने के दौरान वह एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान बैकग्राउंड से मेडिकल मशीनरी की ‘बीप-बीप’ साउंड भी सुनाई दे रही थी.
ये नजारा देख कोर्ट रूम के क्लर्क को थोड़ा अजीब लगा और उसने पूछा, ‘हेल्लो, मिस्टर ग्रीन? क्या आप सुनवाई के लिए तैयार हैं? ऐसा लगता है कि आप अभी ऑपरेशन रूम में व्यस्त हैं.’ इस पर ग्रीन ने जवाब दिया, ‘जी सर, मैं ऑपरेशन रूम में ही हूं. मैं सुनवाई के लिए तैयार हूं. आगे बढ़ते हैं.’ इतना बोलते ही डॉ. ग्रीन वापस ऑपरेशन करने में व्यस्त हो गए और जज के आने तक सिर झुकाकर काम करते रहे.
जज ग्रे लिंक ने जब डॉक्टर को स्क्रीन पर देखा तो मरीज की सलामती की वजह से वह सुनवाई शुरू करने से हिचकिचाए. इस पर डॉ. ग्रीन ने कहा कि मेरे साथ दूसरे सर्जन डॉक्टर मौजूद हैं जो ऑपरेशन कर रहे हैं. यानी मैं यहां खड़ा हो सकता हूं. लेकिन इस दौरान आप मुझे ऑपरेशन करने की भी इजाजत दें. हालांकि जज ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस परिस्थिति में सुनवाई शुरू करना उचित नहीं समझते हैं.
उन्होंने डॉ. ग्रीन से कहा कि वह सुनवाई को उस वक्त की टाल रहे हैं जब वह किसी मरीज का इलाज नहीं कर रहे हों. इसके बाद ग्रीन ने माफी मांगी. जिस पर जज ने कहा, ‘हम लोगों को सेहतमंद, जीवित रखना चाहते हैं. यह अहम है.’ इस बीच मेडिकल बोर्ड ऑफ कैलिफोर्निया ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेगा.