दिल्ली

शेरनी शख्स के ऊपर कूदी , आगे …….?

नई दिल्ली: जंगली जानवर खासकर शेर  और तेंदुआ अपने जंगली स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इन विशाल और खतरनाक जानवरों के जिक्र भर से ही डर लगने लगता है. लेकिन यह भी वास्तविकता है कि इंसानों की तरह ये जानवर भी प्यार की लालसा रखते हैं. पालतू जानवरों की तरह शेर और तेंदुए भी प्यार के भूखे होते हैं.

शादी ‘भावनाओं का आदान-प्रदान’:दिल्ली हाई कोर्ट

ऐसी ही एक प्यारी सी केमेस्ट्री बोत्सवाना के कालाहारी रेगिस्तान के रिजर्व में देखने को मिली है. इस रिजर्व में रहने वाले जानवरों की देखभाल वैल ग्रुएनर करते हैं. अब बात करते हैं इस वायरल वीडियो की.. इस वीडियो में सिरगा नाम की शेरनी वैल ग्रुएनर के साथ दिख रही है. वीडियो में सिरगा अपने केयरटेकर ग्रुएनर के साथ गले मिलते दिखाई दे रही है. क्लिप की शुरुआत में ऐसा लगता है कि वैल पर शेरनी हमला करने वाली है, लेकिन असल में यह अपने केयरटेकर को गले लगा रही थी.

दुनिया भर में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रुएनर अक्सर ‘सरगैथेलियोनेस’ पर अपनी और सिरगा की मनमोहक क्लिप और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वैल ग्रुएनर के 78 हजार फॉलोअर हैं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button