लाइफस्टाइल

जंगल सफारी में खुली बस के अंदर घुसा शेर

जंगल घूमने का शौक जो लोग रखते हैं वो जानते हैं कि वहां खतरा है। फिर भी रोमांच के दीवाने जंगल सफारी का लुत्फ लेते हैं। कई बार खुली जीप और बस में भी जंगल की सैर की जाती है। लेकिन ऐसी ही खुली बस या जीप में अगर शेर घुस आए तो क्या होगा।

एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर एकबारगी तो लोगों की चीख निकल गई। इस खौफनाक वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं लेकिन वीडियो काफी मजेदार है इसलिए इसे लगातार देखा जा रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी वाइल्ड लाइफ एरिया में एक खुली जीप में पर्यटक जा रहे हैं। अचानक सामने से शेर आता दिखता है। तेजी से आता हुआ शेर जीप में घुस जाता है और अंदर बैठे लोगों पर चढ़ जाता है। इसे देखकर वीडियो देखने वाले कमजोर आदमी को तो हार्ट अटैक आ जाए लेकिन जीप में बैठे लोग डरने की बजाय उस शेर को दुलारते दिखते हैं।

इससे पता चलता है कि शेर ट्रेंड यानी प्रशिक्षत है और वो इन लोगों को जानता है, शायद ये वाइल्ड लाइफ के ही केयर टेकर या कर्मचारी हैं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button