राज्य

छात्राओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन  (sanitary napkins) 

नई दिल्ली: सिक्किम सरकार की ओर से प्रदेश की सभी छात्राओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन  (sanitary napkins)  दिए जाएंगे. सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को ये घोषणा की. हाल ही में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान सीएम तमांग ने कहा कि राज्य सरकार गैर कामकाजी महिलाओं के लिए अम्मा योजना और छात्राओं के लिए बहिनी योजना शुरू करेगी.

स्कूली छात्राओं को मिलेगी सुविधा बहिनी स्कीम के तहत सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को सरकार अच्छी क्वालिटी के सेनेटरी पैड निशुल्क मुहैया कराएगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी राज्य में करीब 18,665 किशोर छात्राएं हैं जो सिक्किम के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं. इस योजना का खाका तैयार हो चुका है. इस योजना के तहत इसी महीने के आखिर में या अप्रैल की शुरुआत में बजट जारी कर दिया जाएगा. शुरुआती चरण में प्रदेश के सभी 210 सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी.

साथ-साथ चलेंगी अम्मा-बहिनी स्कीम
स्कूली छात्राओं का ड्रॉपआउट रोकने के साथ प्रदेश की सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए भी बड़ा लाभकारी फैसला किया है. महिलाओं के लिए शुरू होने जा रही अम्मा योजना के तहत प्रदेश की सभी गैर कामकाजी माताओं को बीस हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे.

किसे मिलेगा स्कीम का लाभ?
CM तमांग ने कहा कि अम्मा स्कीम के तहत राज्य की सभी गैरकामी माताओं को हर साल बीस हजार रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. तमांग ने ये भी बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का नाम राज्य की मतदाता सूची में होना चाहिए. इस योजना को इसी साल से लागू किया जाएगा. इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है. सीएम तमांग ने बताया कि इस योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. उन्होंने आशा जताई कि इससे गैर कामकाजी माताओं में बचत करने की आदत पैदा होगी.

सिक्किम की सरकार की हालिया योजनाओं के तहत स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगाने, माहवारी में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता कार्यक्रमों को बढ़ाने का लक्ष्य भी निर्धारित करने की तैयारी चल रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button