अंतराष्ट्रीय

चेह गैन राज्य में कोरोना महामारी की वजह से गई तीसरे स्वास्थ्य मंत्री की कुर्सी

प्राग: चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस ने बुधवार को अपने स्वास्थ्य मंत्री जान ब्लात्नी को बर्खास्त कर दिया. कोविड-19 महामारी के दौरान वो तीसरे स्वास्थ्य मंत्री हैं जिन्हें बर्खास्त किया गया है. ब्लात्नी की जगह अब पेत्र अरेनबर्गेर को देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है जो प्राग के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के निदेशक हैं. उन्हें राष्ट्रपति मिलोस जेमान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 

प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस के इस फैसले से देश में रूस और चीन के कोविड रोधी टीकों के इस्तेमाल का रास्ता खुलने की संभावना है जिन्हें अब तक यूरोपीय संघ के दवा नियामक ने इजाजत नहीं दी है. आपको बताते चलें कि ब्लात्नी रूस की स्पुतनिक और चीन के कोविड रोधी टीकों के इस्तेमाल के खिलाफ थे.

ब्लैटी ने पिछले साल 29 अक्टूबर को महामारी विशेषज्ञ रोमन प्रिमुला की जगह कार्यभार संभाला था. प्रिमुला पर महामारी को रोकने के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों की अवहेलना का आरोप लगा था. एक रेस्टोरेंट में उनकी मौजूदगी की फोटो सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button