चेकपॉइंट पर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

कीव:रूस के हमले के बाद यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. रूस के हमले से अपनी जान बचाने के लिए लाखों की संख्या में लोग पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं. एक यूक्रेनी सैनिक चेकपॉइंट पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज ( प्रपोज) करता दिखाई दे रहा है.
यूक्रेनी फौजी अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देते हुए घुटनों के बल बैठ जाता है और उसे प्रपोज करता है. यह देखकर सैनिक की गर्लफ्रेंड हैरान रह जाती है. इसके बाद वह शर्म के मारे फौजी को गले लगा लेती है. यूक्रेन की राजधानी कीव में एक चेकपॉइंट पर तलाशी अभियान चल रहा है. यहां से आने-जाने वालों की यूक्रेन के सैनिक चेकिंग कर रहे होते हैं.
एक महिला अपनी कार से चेकपॉइंट पर निकलती है. इस दौरान एक सैनिक उसके सामने घुटनों के बल बैठ जाता है और उसे प्रपोज करता है. सैनिक अपने हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिया होता है, जिसे अपने पीछे छिपाकर रखता है. जैसे ही महिला उसके सामने आती है, वैसे ही सैनिक एक हाथ से अंगूठी और दूसरे हाथ से गुलदस्ता देकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर देता है.
सरप्राइज रह जाती है लड़की
सैनिक के अचानक ऐसा करता देख पहले तो लड़की सरप्राइज रह जाती है. इसके बाद सैनिक को अपने गले लगा लेती है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद अन्य सैनिक ताली बजाने लगते हैं. जिसमें युद्ध के मैदान में दो यूक्रेनी सैनिकों ने शादी की थी.यूक्रेनी सैनिक गिटार बजाते दिखा था, वहीं दुल्हन हाथों में फूलों का गुलदस्ता लेकर खड़ी थी.