main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

योगी आदित्यनाथ के नाम पर कोई जमीन-मकान नहीं, जाने संपत्ति में कितनी हुई वृद्धि

गोरखपुर। गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये थी। शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं। इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपये कीमत की एक राईफल शामिल है।

चार साल में 59 लाख रुपये बढ़ी सीएम योगी की संपत्ति

योगी के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास एक लाख रुपये नकद, नई दिल्ली के एसबीआई संसद भवन शाखा में 25 लाख 99 हजार 171 रुपये, पीएनबी की इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ शाखा में 4 लाख 32 हजार 751 और 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी, एसबीआई के गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपये हैं। इसी तरह एसबीआई की लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग खाता में 67 लाख 85 हजार 395 तथा डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35 लाख 24 हजार 708 रुपये हैं जबकि 2 लाख 33 हजार रुपये का बीमा है।

केंद्र सरकार जल्द ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी का गठन करेगी, जाने क्या है मामला

योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपये कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है। मुख्यमंत्री के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनपर कोई मुकदमा है। 49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से विज्ञान(बीएससी) से स्नातक तक हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाडि़यां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फार्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button