चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 10 से
गोरखपुर। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, चंद्रकांति रमावती महिला पीजी कॉलेज एवं संस्कार भारती महानगर के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 14 मार्च तक प्रदर्शनी पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में महिलाएं एवं छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं।
उक्त जानकारी कार्यशाला की संयोजक डॉ रेखा रानी शर्मा एवं प्रशिक्षक ममता श्रीवास्तव केतन ने दी। संयुक्त प्रेस वार्ता में आयोजकद्वय ने बताया कि पूर्वांचल में क्रांति की ज्वाला विषय पर आयोजित चित्रकला कार्यशाला चंद्रकांति रमावती महिला पीजी कॉलेज में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 10 मार्च को होगा। उद्घाटन अवसर पर बतौर अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो.उषा सिंह व पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह होंगे। कार्यालय का समापन 14 मार्च को होगा। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को अकादमी की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह कार्यशाला निशुल्क है। कार्यशाला के समापन के बाद प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा तैयार चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।