वादा करो तभी तुम्हारी चाय पियेंगे !!
वारणसी – फिल्म गंगाजल को वह सीन आपको याद होगा जिसमें आईपीएस बने अजय देवगन सस्पेंडेट कांस्टेबल के चाय की ठेली पर रुकते हैं जहां उसका बेटा उन्हें चाय देते हैं. अजय देवगन उससे कहते हैं कि यदि तुम अपने बेटे को स्कूल भेजोगे तभी हम तुम्हारी चाय पीयेंगे. फिल्म का यह दृश्य असल में भी सामने आया है. दरअसल, वारणसी पुलिस कमिश्मर सुभाष दुबे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में सुभाष दुबे एक चाय की दुकान पर एक बच्चे से बात कर रहे हैं. दुबे उस बच्चे को दुलार रहे हैं और पढ़ाई के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. दुबे का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वैसे आईपीएस सुभाष दुबे अक्सर सोशल मीडिया में कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. समाज के प्रति उनकी मानवीय पहल हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें वे 13 साल के बच्चे से कह रहे हैं कि यदि पढ़ाई करोगे तभी तुम्हारी चाय पीयेंगे. जब तक दुबे बच्चे और बच्चे के पिता से इसका आश्वासन नहीं ले लेते तब तक वे यहां से जाते नहीं है.
यह उम्र चाय बेचने की नहीं – अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुभाष दुबे इसके बाद बच्चे को समझाते हैं कि आपको इस उम्र में चाय नहीं बेचनी चाहिए. आपको अभी पढ़ाई करनी चाहिए. इसके बाद दुबे ने बच्चे से पूछा आप कहां पढ़ते हो. इस पर बच्चे ने कहा, मैं महामना मालवीय इंटर कालेज में पढ़ता हूं. खाली समय में पिता की मदद करता हूं. बच्चे ने कहा अभी स्कूल बंद है. सोमवार से खुलेगा तो मैं तीन दिन स्कूल जाता हूं. इस बीच बच्चे के पिता भी वहां पहुंच गए. सुभाष दुबे ने बच्चे के पिता से पूछा कि क्या आप बेटे से दुकान पर काम कराते हैं तो इसपर पिता ने कहा, नहीं साहब, बेटा मेरे काम में सिर्फ सहयोग करता है. सुभाष दुबे ने पिता की बात सुनने के बाद कहा कि बेटे से अभी काम नहीं करवाना चाहिए. यह उम्र पढ़ाई की है.