उत्तर प्रदेश

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे व्यक्ति की मौत

 

कौशांबी । हावड़ा-दिल्ली रेल लाइन मार्ग में जिले के शुजातपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना सोमवार सुबह लगभग नौ बजे हुई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सिराथू चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि नरेंद्र यादव (45) कानपुर के रहने वाले थे। सोमवार सुबह वह प्रयागराज से कानपुर जाने वाली मेमो यात्री ट्रेन से शुजातपुर से कानपुर नगर जनपद के करबिगवां स्टेशन जा रहे थे। चलती ट्रेन को दौड़ कर पकड़ने के दौरान नरेंद्र रेल लाइन पर गिर गये और ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button