धर्म - अध्यात्म

घर में निगेटिव एनर्जी आसानी से करें पता

नई दिल्‍ली: जिंदगी में खुशियां पाने के लिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन यदि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो तो उसकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है. इसी के चलते वास्‍तु शास्‍त्र में घर की ऊर्जा को बहुत महत्‍व दिया गया है. साथ ही नकारात्‍मक ऊर्जा को पहचानने और उसे सकारात्‍मक ऊर्जा में बदलने के उपाय भी बताए गए हैं. आज हम उन संकेतों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा है.

नकारात्‍मक ऊर्जा पहचानने के तरीके
बार-बार मौके हाथ से निकलना: यदि मिले हुए मौके बार-बार आपके हाथ से निकल रहे हों या सफलता के करीब पहुंचकर भी असफल हो रहे हों तो यह घर में नकारात्‍मक ऊर्जा होने के संकेत हैं.
घर में बार-बार झगड़े होना: घर के लोगों के बीच यदि बार-बार झगड़े और मनमुटाव हों तो यह भी घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के संकेत हैं. यह स्थिति सदस्‍यों के बीच के रिश्‍ते को कमजोर करती है. लिहाजा इस समस्‍या को जल्‍द से जल्‍द दूर कर लेना चाहिए, वरना रिश्‍ते टूटने की नौबत आ सकती है.

फैमिली मेंबर की सेहत लगातार खराब रहना: यदि घर में किसी सदस्‍य की लगातार सेहत खराब रहे और ट्रीटमेंट के बाद भी स्थिति सुधरती नजर न आए तो इसके पीछे भी निगेटिव एनर्जी कारण हो सकती है.

बेचैनी, नींद न आना: घर में रहने पर बिना किसी कारण के बेचैनी महसूस हो, रात में नींद न आए, हर समय कमजोरी-उदासी लगे तो समय है कि आप घर का वास्‍तु चेक करा लें. इसके पीछे निगेटिव एनर्जी कारण हो सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button