अंतराष्ट्रीय

15 करोड़ में बिका सबसे खराब घर !

सैन फ्रांसिस्‍को –  अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को में एक एक ऐसा घर बिका जिसमें कोई भी बेडरूम नहीं बल्‍कि सिर्फ एक बाथरूम था. दुनिया के इस सबसे खराब घर की कीमत सुनकर लोग शॉक्‍ड रह गए. ये घर करीब 15 करोड़ रुपये में बिका. ये घर सन् 1900 में बनाया गया था. इस घर की खास बात है कि इसमें कोई भी बेडरूम नहीं है. सिर्फ एक छोटा सा बाथरूम और किचन है.

शेर 8 सालों के बाद अपनी कार्यवाहिका को देख कसकर गले लगाया !!

इस डील के बारे में एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने बताया कि सैन फ्रांसिस्‍को में करीब दो मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपये में एक घर पिछले हफ्ते बिका है जो 120 साल पुराना है. इस घर में सिर्फ एक बाथरूम था लेकिन वर्ल्‍ड वार सेकंड के समय इसमें एक किचन भी बना दिया गया था. इस घर में कोई भी बेडरूम नहीं है. इस प्रॉपर्टी के बेचने वाले रीयल एस्‍टेट एजेंट टोड और विली ने बताया कि उनका सोचना था कि इस घर के 12 करोड़ रुपये मिल जाएंगे लेकिन इस घर को खरीदने की होड़ लगी हुई थी इसलिए ये 15 करोड़ रुपये में बिका. 2800 वर्गफीट जगह में यहां सिर्फ बाथरूम ही बना है, बेडरूम नहीं है. इस घर की इतनी कीमत का राज इस शहर में प्रॉपर्टी की हाई वैल्‍यू के कारण हैं. इसके पड़ोस में ही नोए वैली इलाका है जहां करोड़पति और अरबपति लोगों के घर हैं. इस वजह से इस जगह की कीमत बहुत हाई है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button