राज्य

घटनास्थल पर मौजूद दमकल की 10 गाड़ियां

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्थित मुंबई से एक बार फिर से आग की घटना सामने आ रही है. मुंबई के कांजूरमार्ग में एनजी रॉयल पार्क में बनी बिल्डिंग में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद है. फिलहाल अभी बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार फायक ब्रिगेड को करीब 1.17 बजे फोन करके घटना की जानकारी दी गई थी. इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां रवाना हो गईं ती. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के बी विंग के नौवीं और दसवीं मंजिल पर आग लगी है.

जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह एक बहुमंजिला इमारत है. आग बिल्डिंग के ऊपरी माले पर लगी है. आग लगने की घटना के बाद लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है. फिलहाल आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
इससे पहले कांजुरमार्ग इलाके में घास के मैदान पर भी आग लगने की घटना सामने आई थी. यह घटना कांजुरमार्ग मेट्रो कार डिपो में मौजूद घास के मैदान में घटित हुई थी. आग इतनी भयावह थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button