गढ़वा जिले में तिल का लड्डू अब रहस्य बना

गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले में तिल का लड्डू अब रहस्य बनता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन तिल का लड्डू खाने से 3 बच्चियां बेहोश हो गईं, जिनमे से दो की मौत हो गयी. दरअसल गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के मछवार गांव में तिल का लड्डू खाने से शुक्रवार को फिर दो बच्चे की दर्दनाक मौत हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम होने लगा है. लोग अब डर के साए में जी रहे है और कहीं न कहीं इस मामले में एक बड़ी साजिश भी नजर आने लगी है. लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है इसलिए इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. दरअसल गढ़वा जिले में दो दिनों में दो अलग-अलग गांव में तिल का लड्डू खाने से अब तक तीन बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि चार बच्चे बीमार हैं. ताजा मामला नगर उंटारी थाना क्षेत्र के मछवार गांव है जहां आज भी उसी तिल का लड्डू खाने से दो बच्चियों की मौत हो गई और एक बच्ची की स्थिति गंभीर हो गई.
बताया जाता है कि कल रास्ते में पड़े तिल के लड्डू को तीन बच्चियां उठाकर घर ले लायी थी. आज शुक्रवार को स्कूल जाने से पहले उसी तिल के लड्डू को खा लिए जिसके बाद स्कूल पहुचते ही मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में तीनों बच्चियों को नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में ले जया गया. इसके बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल पहुचते ही दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया.
इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चियां तिल का लड्डू सुबह में खाई थी जिसके बाद यह हाल हुआ है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दो बच्चियां नगर उंटारी से आयी थी, सदर अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. आखों के पुतली देखने के हिसाब से यह मामला जहर का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही कारणों के बारे में बताया जा सकता है. वहीं एसडीएम ने बताया कि तिल का लड्डू खाने से बड़ी लड़की स्कूल में जबकि छोटी लड़की खेलने के दौरान घर में बेहोश हो गयी. आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. दोनों बच्चियों के मुंह और नाक से फेन निकल रहा था. गढ़वा सदर अस्पताल पहुचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
गढ़वा जिले के उंटारी थाना क्षेत्र के कुशदंड गांव में रास्ते में गिरे तिल का लड्डू उठाकर खाने के बाद चार बच्चों की तबीयत एक साथ बिगड़ गयी थी. जिसके बाद परिजनों के द्वारा आननफानन में चारों को इलाज के लिए नगर उंटारी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल पहुंचने चिकित्सकों ने जैसे ही चारों का इलाज शुरू किया था तीन बच्चों की तबीयत तो सुधरने लगी थी. लेकिन, एक बच्चे की स्थिति गंभीर हो गयी थी. जिसके बाद आननफानन में गंभीर हालत में ही बच्चे को इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही एक बच्चे की मौत हो गई थी.