ग्राम प्रधान की दबंगई आयी सामने बिना काम कराये कहते से निकले पैसा

रायबरेली। डीह विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोखा में ग्राम प्रधानपति की दबंगई आई सामने ग्राम प्रधान और ग्रामविकास अधिकारी की मिली भगत से प्राथमिक विद्यालय पूरे कुंजल में मिट्टी भरायी के नाम पर बिना मिट्टी भराये 73 हजार 260 रुपये निकाल लिया गया 24 तारीख को ग्राम विकास मंत्री के एक दिवसीय दौरे पर ब्लॉक मुख्यालय पर समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की मौजूदगी में ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) से ग्रामीणों ने शिकायत की जिसपर जिलाधकारी ने डीपीआरओ को तत्काल जाँच करने के निर्देश दिए जिसपर डीपीआरओ और सहायक विकास अधिकारी ने मौके की जांच की जांच में ग्राम प्रधानपति सोनू व ग्राम विकास अधिकारी मेजुलमयंक दोषी पाए गए जिसपर डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के अधिकारों को सीज करने की प्रक्रिया चल रही है और ग्राम विकास अधिकारी के निलंबन की संस्तुति की गई है।