राष्ट्रीय

गोवा और कर्नाटक में लगा सम्पूर्ण लोकडाउन,बंद रहेगी सभी सेवाएं

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए गोवा में भी राज्यव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि सरकार ने इसे कर्फ्यू का नाम दिया है. आदेश के अनुसार, राज्य में 9 मई से अगले 15 दिनों तक यानी 23 मई तक सख्त कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ चिकित्सा आपूर्ति सहित आवश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी, और किरानें की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुल सकेंगी. इसके अलावा रेस्टोरेंट्स के टेकअवे ऑर्डर के लिए सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक अनुमति दी गई है.
गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने अपने एक अन्य निर्णय में कहा कि गोवा में एंट्री के लिए अब कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. इसके बिना किसी को भी राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा कर्फ्यू के दौरान शादियों सहित सभी सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी होगी. सीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन वायरस के प्रसार में योगदान कर रहे हैं. यही कारण है कि गोवा में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3,869 नए मामले आए, जबकि 58 मौतें हुईं.

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. आदेश के अनुसार, 10 मई सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लागू हो जाएगा जो 24 मई की सुबह 6 बजे के बाद खत्म होगा. इस दौरान सबकुछ बंद रहेगा.
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,90,104 हो गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई. सिर्फ बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,706 नए मामले सामने आए, जबकि 139 मरीजों की मौत हो गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button