गोरखपुर-पनवेल गाड़ी का संचलन परिवर्तित
गोरखपुर। रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर विषेष गाड़ी का संचलन परिवर्तित समयानुसार निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05065 गोरखपुर-पनवेल विषेष गाड़ी 09 मार्च से परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 05.30 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 06.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.47 बजे, शोहरतगढ़ से 07.08 बजे, बढ़नी से 07.55 बजे, तुलसीपुर से 08.35 बजे, झारखंडी से 08.59 बजे, बलरामपुर से 09.20 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, बाराबंकी से 12.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 16.05 बजे, उरई से 17.32 बजे, झांसी से 19.58 बजे, विदिषा से 23.50 बजे, दूसरे दिन हबीबगंज से 00.50 बजे, इटारसी से 02.40 बजे, हरदा से 03.34 बजे, खण्डवा से 05.40 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, नासिक रोड से 10.55 बजे तथा कल्याण 13.45 से बजे छूटकर पनवेल 14.50 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05066 पनवेल-गोरखपुर विषेष गाड़ी 10 मार्चसे परिवर्तित समायानुसार पनवेल से 15.50 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 16.20 बजे, नासिक रोड से 19.25 बजे, भुसावल से 22.55 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 01.10 बजे, हरदा से 02.26 बजे, इटारसी से 03.40 बजे, हबीबगंज से 05.10 बजे, विदिषा से 06.00 बजे, झांसी से 09.23 बजे, उरई से 11.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 15.45 बजे, बाराबंकी से 16.55 बजे, गोण्डा से 19.25 बजे, बलरामपुर से 20.08 बजे, झारखंडी से 20.17 बजे, तुलसीपुर से 20.58 बजे, बढ़नी से 21.55 बजे, शोहरतगढ़ से 22.14 बजे, सिद्धार्थनगर से 22.37 बजे तथा आनन्दनगर से 23.11 बजे छूटकर तीसरे दिन गोरखपुर 00.20 बजे पहुॅचेगी।