उत्तर प्रदेशगोरखपुरप्रमुख ख़बरेंराज्य

न्यायाधीश ने मतदान के लिए शपथ दिलाई !

गोरखपुर 25 जनवरी –  जनपद में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ गुरू गोरक्षनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी ने मतदाताओं को बिना प्रलोभन, भय एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में 10 नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया गया तथा लगभग 20 दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त निर्वाचक अग्रदूतों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, यह अग्रदूत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकेत मुकबधिर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

दिल्ली हाई कोर्ट ने 5जी वायरलेस नेटवर्क मामले में अभिनेत्री जूही चावला जुर्माना कम करने के लिए कुछ शर्ते सुनाई;

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि मतदान लोकतंत्र में पुनीत कर्तव्य है। निर्वाचन में भागीदारी बढ़ाने के लिए ही आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की महती भूमिका होती है एंव समाज हित में तथा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए जुडऩे हेतु मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सर्वोपरि है और उसमें मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शक्ति प्रदत्त है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी मतदाताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्वाचन एक महायज्ञ की भांति होता है, हर मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करें, मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे रैम्प, पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि की गयी है। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में सभी मतदाताओं का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी

बूथों पर कोविड-19 से बचाव हेतु सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रहेगी, कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य किया जाये।इस अवसर पर स्वागत सम्बोधन उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह एंव धन्यवाद ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, सी.जे.एम. मंगलदेव सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र कुमार द्वितीय, एसपी सिटी सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी एंव कर्मचारी तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button