धर्म - अध्यात्म

गुरुवार (Thursday)के दिन पीली वस्तुओं का उपयोग ​

गुरुवार :गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा के लिए निश्चित किया गया है. इस दिन आप गुरु ग्रह से जुड़े उपाय भी करते हैं और व्रत भी रखते हैं. गुरुवार (Thursday) के दिन पीली वस्तुओं का उपयोग अधिक ​किया जाता है क्योंकि यह दिन बृहस्पति देव से जुड़ा है और उनका संबंध हल्दी से है. हल्दी का जितना औषधीय उपयोग है, उतना ही उसका धार्मिक महत्व भी है. पीली हल्दी या काली हल्दी, दोनों ही ज्योतिष उपाय में लाभकारी हैं हल्दी से जुड़े ज्योतिष उपायों के बारे में, जिनको करने से आपके जीवन में सफलता, उन्नति, सुख एवं सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.

हल्दी के ज्योतिष उपाय
1. यदि आप गुरुवार के दिन हल्दी का दान करते हैं, तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी और गुरु ग्रह से जुड़े दोष भी दूर होंगे.

2. आपको करियर में कोई समस्या आ रही है, तो पानी में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर स्नान करें. कामयाबी आपके कदम चूमेगी. समस्याओं का समाधान होगा. तन एवं मन भी शुद्ध रहेगा.

3. यदि बिजनेस आपका मंदा चल रहा है, तो उसमें उन्नति के लिए आप बुधवार को काली हल्दी और केसर में पानी मिलाकर घोल दें. फिर उससे तिजोरी पर स्वास्तिक बनाएं. नियमित रूप से पूजा करें. धीरे-धीरे समस्याएं दूर होंगी और बिजनेस में उन्नति होगी.

4. विवाह में हल्दी शुभता का प्रतीक है. जिनका किसी कारणवश विवाह नहीं हो रहा है, तो वे लोग स्नान के बाद पूजा करें और हल्दी का तिलक माथे पर लगाएं. विवाह का योग बनने लगेगा. इसके लिए आप गुरुवार को गणेश जी को हल्दी अर्पित कर सकते हैं, यह भी लाभकारी उपाय है.

5. गुरुवार के दिन पूजा के समय गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं और स्वयं भी लगाएं. ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है.

6. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करके हाथ में हल्दी और अक्षत् लें. फिर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. विष्णु कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने लगेगी और कार्य सफल होंगे.

7. यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं, तो गुरुवार के लिए एक लाल कपड़े में हल्दी की पांच गांठ बांध दें. फिर उसे तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा आपको प्राप्त होगी और धीर—धीरे आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button