राज्य

गुड़गांव में थमी गाड़ियां, बारिश के बाद दिल्ली के जाम में फंसे US के विदेश मंत्री जॉन कैरी

नई दिल्ली.सोमवार शाम एनसीआर में हुई एक घंटे की तेज बारिश के बाद दिल्ली-गुड़गांव में फिर ट्रैफिक थम गया। उन्हीं जगहों पर दोबारा ट्रैफिक जाम हुआ, जहां बीती 28 जुलाई को भारी बारिश के बाद 23 घंटे तक जाम लगा था। इस जाम में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी भी फंस गए थे। कैरी के साथ भारत आए अमेरिकी मीडिया ने इस बारे में ट्वीट किए। बता दें कि राजधानी में सोमवार दोपहर से ही बारिश हो रही थी। लेकिन शाम 5.30 बजे के करीब भारी बारिश हुई। एक घंटे हुई इस बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया।इंडिया-यूएस स्ट्रैटजिक एंड कमर्शियल डायलॉग में हिस्सा लेने आए हैं कैरी…
– ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जॉन कैरी का काफिला कुछ ही देर तक जाम में फंसा रहा। हालांकि, पुलिस ने उन्हें सुरक्षित होटल पहुंचा दिया।
– बता दें कि भारत में कैरी का यह चौथा दौरा है। वे मंगलवार (आज) को होने वाले सेकंड इंडिया-यूएस स्ट्रैटजिक एंड कमर्शियल डायलॉग में हिस्सा लेने आए हैं।
– इसके पहले वे बांग्लादेश में थे। बुधवार को वे पीएम नरेंद्र मोदी, एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर सुषमा स्वराज और एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाक़ात करेंगे।
गुड़गांव-दिल्ली में कहां दिखा असर…
– गुड़गांव में फिर से ओल्ड गुड़गांव रोड, हीरो होंडा चौक, सोहना रोड, मानेसर, उद्योग विहार पर जाम लग गया।
– गुड़गांव पुलिस ने इसके बाद ट्वीट कर कहा कि सभी पुलिसकर्मियाें को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है।
– भारी बारिश से ट्रैफिक पर असर पड़ा। कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया।
दिल्ली में यहां लगा जाम
– दिल्ली में रामकृष्ण आश्रम मार्ग और मंडी हाउस के इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे जाम लग गया।
– राजधानी में इंडिया गेट, आईटीओ, कश्मीरी गेट, एम्स, महरौली और एम्स के आसपास के इलाकों में भी जाम लग गया।
– धौला कुआं, लक्ष्मी नगर और राजौरी गार्डन में भी ट्रैफिक रेंगता रहा।
ट्विटर पर निकला लोगों का गुस्सा
– एक यूजर @bimbrahw ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को लिखा कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के सारे दावों के बावजूद गुड़गांव में लगातार जाम लग रहा है।
– @J_Mahto ने लिखा- मानेसर में ट्रैफिक जाम है। दोबारा गुड़गांव में कैसे पानी जमा हो गया?
– @poonams_7 ने लिखा कि कम देर बारिश हुई और गुड़गांव फिर थम गया। एक पेशेंट कार में फंसा हुआ है। हर जगह कारें फंसी हुई दिख रही हैं।
– @DilliDurAst ने कहा कि 15 मिनट की बारिश के बाद ही दिल्ली रिंग रोड के बड़े इंटरसेक्शन्स पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
– @Rohinisgh ने कहा कि आधे घंटे की बारिश भी दिल्ली की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात लाने और ट्रैफिक थमने के लिए काफी है।
28 जुलाई को हुई थी भारी बारिश
– हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में 28 जुलाई की शाम करीब तीन घंटे बारिश हुई थी। 20.1 MM बारिश के कारण सड़कों पर 4 फीट तक पानी जमा हो गया था। NH-8 और सोहना रोड का हाल सबसे बुरा था। 23 घंटे तक दिल्ली-जयपुर रोड पर 20 किमी हिस्से में भारी जाम था। ऑफिस के बाद लोग घर नहीं लौट पाए थे। उन्हें सड़क पर भी रात गुजारनी पड़ी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button