राष्ट्रीय

गुजरात: कस्टम विभाग के ऑफिस से 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत का सोना गायब, कर्मचारियों पर केस दर्ज

 

अहमदाबाद,गुजरात के जामनगर में कस्टम डिपार्टमेंट के कार्यालय से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का सोना गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने कस्टम डिपार्टमेंट के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने शुरुआत में इस मामले में चार साल की लंबी आंतरिक जांच की थी.
जामनगर बी डिविज़न के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोना भुज कस्टम डिपार्टमेंट का था, जो साल 2001 के भूकंप के बाद जामनगर कार्यालय में रखा गया था. पुलिस के मुताबिक, भुज कार्यालय जब सोने को अपने क़ब्ज़े में लेने गया तो पता चला कि एक करोड़ 10 लाख रुपये के मूल्य का 2,156.722 ग्राम सोना गायब था. इसके बाद विभाग में इसकी आंतरिक जांच कराने के लिए एफ़आईआर दर्ज कराई गई.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक़, साल 2001 में कच्छ के भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने भूकंप में इमारत गिरने की वजह से 3,149.398 ग्राम जब्त सोने को सुरक्षित जगह पर रखने के लिए, इसे जामनगर कस्टम डिपार्टमेंट को सौंपने का फैसला किया. इसके बाद सोने को दो सूटकेस में रखकर जामनगर कस्टम डिपार्टमेंट के कार्यालय में रखवा दिया गया था.
जब भुज कार्यालय की मरम्मत हो गई तो 2016 में भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने जामनगर कार्यालय से सील किए गए सूटकेस को अपने कब्जे में लिया. लेकिन तब सूटकेस की चाबियां गायब मिलीं. ऐसे में दोनों डिविजनों के अधिकारियों की उपस्थिति में सूटकेस के ताले तोड़े गए. जिसके बाद दावा किया गया कि इस दौरान 3,149.398 ग्राम सोना में से 2,156.722 ग्राम गायब था. अधिकारियों को सोना चोरी होने की आशंका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button