राज्य

गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा पुलिस ने की पूछताछ

 

जयपुर. फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोमवार को रोहिणी स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की. क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान लोकेश शर्मा से 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए. उनमें से अधिकतर सवालों का उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. क्राइम ब्रांच ने 10 दिसंबर को फिर से पूछताछ के लिये लोकेश शर्मा को बुलाया है.

फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा के खिलाफ मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. उसके बाद लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली थी. हाई कोर्ट ने ओएसडी लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक रोक लगा रखी है.
राजस्थान का यह फोन टैपिंग विवाद जुलाई 2020 का है. उस समय सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच विवाद के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच फोन पर बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आया था. ये आडियो लीक होने पर केंद्रीय मंत्री ने तत्कालीन दिल्ली पुलिस आयुक्त को ई-मेल के जरिए शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने लोकेश शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने ओएसडी लोकेश शर्मा से सबसे महत्वपूर्ण सवाल पूछा की जो क्लिप वायरल हुई थी वो आपके पास कैसे आई ? इस पर लोकेश शर्मा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उनसे यह भी पूछा गया कि आप किन किन पुलिस वालों के संपर्क में थे. लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच की ओर से पूछताछ के लिये इससे पहले करीब 3 बार नोटिस भेजा जा चुका है.
सीएम गहलोत के ओएसडी सोमवार को पहली बार पूछताछ के लिये उपस्थित हुये थे. क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को अगली पूछताछ में अपना मोबाइल फोन जांच अधिकारी को सौंपने के लिये कहा है. क्राइम ब्रांच ने 10 दिसंबर को उनको फिर पूछताछ में शामिल होने के लिये बुलाया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button