गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस (ट्रैफिक पुलिस) के लिए विशेष प्लान

कोयंबटूर. पूरे देश में अब गर्मियों का मौसम तेजी से आने लगा है. इसे देखते हुए कोयंबटूर शहर की पुलिस ने ट्रैफिक (ट्रैफिक पुलिस) को कंट्रोल करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को कूल बनाए रखने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. कोयंबटूर के सिटी पुलिस कमिश्नर प्रदीप कुमार ने मंगलवार को शहर के चौराहों पर ट्रैफिक यातायात के नियंत्रण के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए फ्रूट जूस बांटकर इसकी शुरुआत की.
कोयंबटूर शहर की पुलिस ने मई के मई तक शहर के सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फ्रूट जूस और सॉफ्ट ड्रिंक की सप्लाई करने के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं. इसी कड़ी में शहर के पुलिस कमिश्नर प्रदीप कुमार ने शहर के अन्ना प्रतिमा जंक्शन पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच कच्चा नारियल और फ्रूट जूस बांटकर इस अभियान को शुरू किया.
कोयंबटूर शहर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर एस आर सेंथिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फ्रूट जूस, वॉटरमेलन जूस, लेमन जूस, छाछ और सॉफ्ट ड्रिंक उपलब्ध कराने के लिए जरूरी फंड का इंतजाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान तेज धूप और गर्मी में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पुलिसकर्मियों को धूप और गर्मी से बचाव के लिए कोयंबटूर शहर की पुलिस इससे पहले भी कई कदम उठा चुकी है.