गजब हो गया!जानें आखिर क्या है ?

रायपुर :कई बार सरकारी दफ्तर में कुछ ऐसी अजीब घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिसपर लोग आसानी से भरोसा नहीं कर पाते. कुछ ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में देखने को मिला है. स्थानीय अखबारों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने अब खंडन अधिकारी की पोस्ट भी बना ली है. इस ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है कि वह मीडिया से आ रहे स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े प्रत्येक खबरों का खंडन करे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए सहायक संचालक डीएस चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग के विरुद्ध जो समाचार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आता है, उसका उसी दिन खंडन जारी किया जाना है.
खंडन अधिकारी के तौर पर नियुक्त नोडल अधिकारी को रोजाना सभी प्रमुख अखबारों का अवलोकन करना है और उसमें स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े समाचार को गौर से देखना है. उनकी कटिंग को ध्यानपूर्वक परीक्षण करना होगा और एनलिसिस करने के बाद खंडन की प्रेस विज्ञप्ति बनानी होगी. फिर कार्यालय प्रमुख से अनुमोदन लेकर जनसंपर्क विभाग के जरिए प्रेस को जारी करना होगा.