टीम इंडिया बुधवार को मुंबई से श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई। मुंबई से कोलंबो रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और नव नियुक्त हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान विराट ने कहा हमने पछले श्रीलंका दौरे पर जीत की जो शुरुआत की थी उसे जारी रखेंगे। टीम में युवा खिलाड़ी हैं और टीम का माहौल अच्छा है इस बात की झलक मुंबई एयरपोर्ट पर विमान में सवार होने के बाद खिलाड़ियों ने सेल्फी लीं और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ तस्वीरें शेयर कीं। सेल्फी लेने वालों में कप्तान विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी शामिल थे आइए खिलाड़ियों की मस्ती भरी तस्वीरों पर नजर डालते हैं…
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिय को तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है। पहला टेस्ट 26 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद यह रवि शास्त्री का टीम के साथ पहला दौरा है। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, और हमने श्रीलंका के लिए उड़ान भर ली है…
टीम इंडिया को दौरे में फेवरेट माना जा रहा है। जिस तरह जिंबाब्वे की टीम ने श्रीलंका को उसके घर में चुनौती दी और वनडे सीरीज में 3-2 के अंतर से मात दी। इसके बाद इकलौते टेस्ट में जिंबाब्वे जीत हासिल करने से महज 4 कदम दूर रह गई। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना आसान दिख रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह टीम इंडिया को लीग मैच में करारी मात दी थी उससे मेजबान को कमतर आंकने की गलती भारतीय टीम नहीं करेगी। कप्तान विराट कोहली ने भी श्रीलंका रवानगी से पहले इन्सटाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। उनके साथ तस्वीर में केएल राहुल के साथ नजक आ रहे हैं। विराट ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा, उड़ान में देरी का मतलब सेल्फी का टाइम। कप्तान विराट कोहली ने भी श्रीलंका रवानगी से पहले इन्सटाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। उनके साथ तस्वीर में केएल राहुल के साथ नजक आ रहे हैं। विराट ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा, उड़ान में देरी का मतलब सेल्फी का टाइम। टीम बस में सवार हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, राहुल भाई की धमाकेदार वापसी…ऑफ टू श्रीलंका। वहीं अक्सर सेल्फी शेयर करने वाले टीम इंड़िया के गब्बर शिखर धवन ने लिखा, श्रीलंका दौरे पर रवाना होने के लिए हम तैयार हैं। विमान में ली गई इस तस्वीर में ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार सहित टीम इंडिया के कई सदस्य नजर आ रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने विमान के अंदर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा श्रीलंका हम आ रहे हैं…