main slideअपराध
खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत, 22 घायल
बड़वानी। निमाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध नागतीर्थ भीलटदेव संस्थान मंदिर की पहाड़ी की चढ़ाई के दौरान गणेश घाट पर शनिवार दोपहर हादसा हो गया। चढ़ाई चढ़ रहा लोडिंग वाहन कच्चे रास्ते की ढलान पर अचानक रिवर्स हो गया और करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया।
महिला समेत दो ने चूमा मौत का फंदा
दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 22 लोग घायल हुए हैं। वाहन में लगभग 30 महिला-पुरुष व बच्चे सवार थे। दुर्घटना में बालिका व वृद्धा की मौत हो गई, वहीं 22 लोग घायल हुए। घायलों को ग्रामीणों एवं मंदिर समिति के लोगों ने खाई से निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।