खड़ी जीप में मिले एक व्यक्ति के शरीर के जले हुये अवशेष
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अलीगढ़ – नरौरा राज्य राजमार्ग पर एक वाहन से एक व्यक्ति के शरीर के जले हुये अवशेष मिले हैं । सड़क के किनारे खड़े इस वाहन के बारे में राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने बताया कि शव की पहचान महिन्द्र सिंह (28) के रूप में की गयी है, जो यहां से तीस किलोमीटर दूर अतरौली में एक अस्पताल चलाते हैं। अतरौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुदेश गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़ शहर में रहने वाले सिंह बुधवार रात को अपने अस्पताल के लिये निकले थे और उस समय ही उनके परिजनों ने उन्हें आखिरी बार देखा था । गुप्ता ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से पीड़ित की मौत हो गई और हत्यारों ने सबूत नष्ट करने के लिए सिंह के शरीर और वाहन को जलाने का प्रयास किया । हालांकि उनकी योजना सफल नहीं हुई और वाहन में आग नहीं लगी। मृतक के मोबाइल फोन की मदद से उसकी पहचान की गई । उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अतरौली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें हत्या के लिए चार लोगों को नामजद किया गया है । पुलिस की जांच जारी है और नामजद व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।