वाह…गजब का संयोग !!
वाराणसी – बड़ागांव थाना क्षेत्र हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत काजी सराय स्थित एक लान में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रुपयों और गहनों से भरा बैग चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के समय फोटोशूट कराया जा रहा था उसी समय एक युवक वहां पहुंचा और दूल्हा दुल्हन के पीछे बैग में रखे रुपए और गहने लेकर फरार हो गया। इस मामले में भुक्तभोगी द्वारा आज पुलिस से शिकायत की गई है, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है।
कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह, कालिकाबारा निवासी प्रवीण कुमार मिश्र की भांजी प्रियांशी उपाध्याय पुत्री संपूर्णानंद उपाध्याय निवासी लोढान थाना शिवपुर की शादी रविवार को हरहुआ के काजीसराय में स्थित गोकुल धाम लॉन में की जा रही थी। प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जयमाल कार्यक्रम के समय उनके पास 7.50 लाख नगद और सात लाख रुपये के गहने मौजूद थे। गहनों और नगदी को बैग में रखा गया था। इसी दौरान दूल्हा दुल्हन के साथ रिश्तेदारी के लोगों का फोटो शूट किया जाने लगा। मौका पाकर एक युवक वहां पहुंचा तथा गहनों और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना जिस कैमरे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के कैमरे में कैद हो गयी।
सीसीटीवी बंद होने से मिलीभगत की आशंका – बैग गायब होने के बाद लोग जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने गए तो पता चला कि जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उस समय सीसीटीवी कैमरे बंद थे। प्रदीप कुमार मिश्र ने मैनेजर रवि सिंह, सहायक मैनेजर दीपक सिंह, शुभम जायसवाल व गोकुलधाम के स्टाफ सहित लान के मालिक सुरेश सिंह के मिलीभगत से चोरी किये जाने की पुलिस से लिखित शिकायत किया है। वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष बड़ागांव रामबाबू पटेल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि चोरी की जानकारी मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लान मालिक ने ऐसी घटना से इनकार किया इस बारे में लान के मालिक सुरेश सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप गलत है। वैवाहिक कार्यक्रम में वर और वधू पक्ष के लोग शामिल होते हैं, ऐसे में उनकी पहचान वही लोग कर सकते हैं। शादी में शामिल लोगों की जिम्मेदारी है कि उनके पास कौन -कौन पहुंच रहा है और क्या कर रहा है। वहीं सीसीटीवी बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संयोग खराब था कि घटना के समय ही शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके चलते कैमरे बंद थे।