अंतराष्ट्रीय

क्रिमिया सैन्य अभ्यास की समाप्ति की रूस ने कर दी घोषणा

मॉस्को: रूस ने बुधवार को क्रीमिया में जारी सैन्य अभ्यास को खत्म करने की घोषणा कर दी. रूसी सेना के प्रवक्ता ने हवाले से बताया कि उनकी फौज ​ने क्रीमिया में अपने रणनीतिक अभ्यास को पूरा कर लिया है. सोमवार का जब रूसी सेना यूक्रेन की सीमा से पीछे हटने लगी तो यह संकेत मिले थे कि यूक्रेन युद्ध संकट से बाहर निकलने वाला है.
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “सामरिक अभ्यास संपन्न होने के बाद दक्षिणी सैन्य जिले की इकाइयां अपने स्थायी तैनाती बिंदुओं की ओर बढ़ चुकी हैं. स्थानीय टेलीविजन मीडिया में रूस की सैन्य टुकड़ियों को क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल को पार करते हुए दिखाया जा रहा है. हालांकि, रूसी सेना का बेलारूस के साथ सैन्य अभ्यास जारी है.

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वह युद्ध नहीं चाहते हैं और यू​क्रेन के सामने बातचीत का प्रस्ताव पेश किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है रूस ने भले ही अपने कुछ सैनिक वापस बुला लिए हों, लेकिन मॉस्को अब भी कीव पर हमला कर सकता है.

दूसरी ओर व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने संभावना से लगातार इनकार करते आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी देशों और रूस के राजनयिक कई बार यूक्रेन को लेकर मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन किसी भी समझौते पर नहीं पहुंचा जा सका है. अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश चेतावनी दे रहे हैं कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है.

इन सबके बीच रूसी संसद के निचले सदन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित दो अलग-अलग क्षेत्रों को स्वतंत्र रूप से मान्यता देने के लिए मतदान कराने की अपील की है. हालांकि, मॉस्को में मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने संसद के निचले सदन के प्रस्ताव पर बातचीत करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि डोनबास क्षेत्र के निवासियों के प्रति रूस सहानुभूति रखता है, लेकिन वह चाहते हैं कि मिन्स्क समझौते के जरिए ही इन क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान हो.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button