क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने दिया बेटे को जन्म

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के घर किलकारी गूंजी है. उनकी वाइफ हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया. सेलिब्रिटी कपल ने इसकी जानकारी 25 जनवरी की रात अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.
युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे सभी फैंस, परिवार और दोस्तों, हमें इस खबर को शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि भगवान ने हमें बेवी ब्वॉय का आशीर्वाद दिया है. हम ईश्वर को इस तोहफे के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाएगा क्योंकि हमने नन्ही सी जान का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी मैसेज को पोस्ट किया है.
युवराज सिंह और हेजल कीच को उनके चाहने वाले और कई सेलेब्रिटीज इस खुशखबरी के बाद बधाइयां दे रहे हैं. युवी के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, ‘भाई को बहुत मुबारकबाद. मुझे पूरा यकीन है कि आप बेहतरीन पिता साबित होंगे. छोटे को ढेर सारा प्यार, भाभी को सम्मान.’
युवराज सिंह और हेजल कीच की सगाई साल 2015 में हुई थी. 30 नवंबर 2016 को इस कपल ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में शादी की थी.
युवराज सिंह को हेजल कीच से शादी करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक इंटरव्यू में युवी ने बताया था कि हेजल को मनाने के लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले थे. उन्होंने बताया था कि हेजल ने सोशल मीडिया पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट करीब 3 महीने बाद एक्सेप्ट की थी.
युवराज सिंह को भारत के कामयाब क्रिकेटर्स में शुमार किया जा है. वो टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड 2011 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे. 10 जून 2019 को इस चैंपियन खिलाड़ी ने ‘जेंटलमैन गेम’ को अलविदा कह दिया.
हेजल कीच बॉलीवुड फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में अपने रोल के लिए काफी फेमस हुईं थी. इस मूवी में सलमान खान और करीना कपूर ने लीड रोल अदा किया था. 2013 में हेजल रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं.’