मनोरंजन

क्या विक्की कौशल से होगी कैटरीना कैफ की शादी?

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में पैदा हुई थीं. मूलरूप से ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं. 2003 में फिल्म ‘बूम’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली कैटरीना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं. बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में जगह बना चुकी कैटरीना का नाम इन दिनों विक्की कौशल से जुड़ रहा है. खबर है कि दोनों पिछले 2 साल से डेट कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर किया था. मॉडलिंग की दुनिया में तहलका मचाने के बाद जब फिल्मों में काम करना शुरू किया तो जल्द ही अपनी खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना लिया.
कैटरीना कैफ की परफेक्ट फिगर और खूबसूरती का ही कमाल है कि हर तरह से ड्रेस में बेहद प्यारी लगती हैं. मॉडर्न और ट्रेडिशनल हर तरह के ड्रेस में कमाल की लगती हैं.
कैटरीना अपने घर पर बिना मेकअप के सिंपल रहना पसंद करती हैं. शूटिंग के अलावा भी जब बाहर जाती हैं तो कम मेकअप में ही नजर आती हैं. जैसे-जैसे कैटरीना की उम्र बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है.
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की नजर जब कैटरीना पर पड़ी तो वो भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हो गए. कैटरीना को सलमान ने ‘मैंने प्यार क्यों किया’ फिल्म में कास्ट किया. ये फिल्म और सलमान-कैटरीना की जोड़ी दोनों ही हिट हो गई.
सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच इतनी नजदीकी थी कि दोनों की शादी को लेकर आए दिन अफवाहों का बाजार गर्म रहता था. फिल्मी पार्टी हो या अवॉर्ड फंक्शन दोनों को हर जगह एक साथ देखा जाता था.
कैटरीना कैफ ने 2009 में फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में रणबीर कपूर के संग काम किया. इस फिल्म की शूटिंग के बाद कैटरीना और रणबीर अक्सर साथ-साथ देखे जाते और इनके अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही. माना जाने लगा था कि रणबीर और कैटरीना की शादी होगी.
बी-टाउन में इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की को लेकर खूब चर्चा हो रही है. मीडिया में भी इनके रिलेशनशिप की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं. हालांकि, अभी तक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो हुआ था, जिसमें विक्की ने कैटरीना से पूछा था कि ‘मुझसे शादी करोगी’, हांलाकि उस वक्त सलमान खान भी वहां मौजूद थे. भले विक्की ने कैटरीना को मजाक में शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो काफी पसंद किया था.
कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘टाइगर 3’, सूर्यवंशी, ‘फोनबूथ’ के अलावा विजय सेतुपति और श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनने वाली रमेश तौरानी की फिल्म में भी नजर आएंगी.
कैटरीना कैफ की एक्टिंग में समय के साथ काफी मैच्योरिटी आई है. उनकी क्यूट स्माइल और शानदार डांसिंग ने कई फिल्मों को हिट बनाया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button