क्या आपने कभी खाया है काले रंग का इडली?

: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन नया ट्रेंड बन गया है. जबकि इनमें से कुछ फ्यूजन फूड्स सच में काफी दिलचस्प हैं, वहीं कुछ तो बहुत ही अजीबोगरीब हैं, जो फूड लवर्स के गुस्से को बढ़ा देती है. चॉकलेट मैगी और रसगुल्ला चाट के बाद, एक और अजीबगरीब डिश ऐड हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग नाक-मुंह सिकोड़ रहे हैं. हमने अक्सर इडली को व्हाइट रंग में देखा है और लंबे समय से उसका स्वाद लेते हुए आ रहे हैं.
इडली, साउथ इंडियन फूड्स के लाजवाब डिशेज में से एक है. लोग इसे न सिर्फ डिनर बल्कि ब्रेकफास्ट और लंच में भी खाना पसंद करते हैं. इडली को हेल्दी फूड माना गया है. हालांकि, खाने के शौकीन लोगों ने इडली को अबीजोगरीब तरीके से तैयार होता हुआ देख लिया, जिसके बाद से दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्ट्रीट फूड विक्रेता एक प्लेट में काले रंग के घोल को छोटे-छोटे टुकड़ों में डालता हुआ दिख रहा है. फिर वह पकी हुई इडली के ऊपर घी डालता है, कुछ मसाले छिड़कते हैं और उन्हें नारियल की चटनी के साथ परोसता है.
वीडियो को फूड ब्लॉगर्स विवेक और आयशा द्वारा एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. शॉकिंग इमोजी के साथ इस वीडियो में कैप्शन दिया गया है, ‘क्या आपने कभी काली इडली ट्राय किया?’ इस वीडियो को देखने के बाद लोग अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘नहीं, रुक जाओ..’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘बस करो यार.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘वो समय दूर नहीं जब लोग पत्थर और रोटी खाएंगे.’