कोहली को नहीं मिली ICC टेस्ट टीम में जगह , शमी वनडे टीम में शामिल
टीम इंडिया ने भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 11 साल के लंबे इंतजार के बाद जीत लिया हो लेकिन इसका कोई फायदा टीम के खिलाड़ियों को नहीं मिला। आईसीसी की ओर से जारी की गई 2015 की टेस्ट टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ष की वनडे टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
आईसीसी ने बुधवार को दुबई में दोनों टीमों की घोषणा की। हालांकि 2 दिन पहले ही दुनिया के नंबर वन फिरकी गेंदबाज बने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम में बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। दिलचस्प यह है कि विराट कोहली किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं।
इन टीमों का चयन आईसीसी क्रिकेट समिति ने किया जिसके अध्यक्ष आईसीसी की क्रिकेट समिति के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैं। क्वालीफिकेशन अवधि 18 सितंबर, 2014 से 13 सितंबर, 2015 के बीच की थी। चयन समिति में वेस्टइंडीज के पूर्व पेसर इयान बिशप, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बूचर और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क आदि शामिल हैं।