main slideराष्ट्रीय

कोविड आयोग की मांग को लेकर यूडीएफ नेता की भूख हड़ताल

 

तिरुवनंतपुरम । केरल के वरिष्ठ राजनीतिक नेता सी.पी. जॉन ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड आपदा प्रबंधन आयोग के गठन की मांग को लेकर बुधवार से 24 घंटे की भूख हड़ताल पर रहेंगे। जॉन सीएमपी से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की सहयोगी है। वह कहते हैं, मैं यहां अपने पार्टी कार्यालय के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूं और ऐसा खासकर केंद्र को जगाने के लिए किया जा रहा है । हमारी मांग एक आयोग के गठन की है और साथ ही यह भी है कि जिन्होंने कोरोना के चलते अपने परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है, उनके लिए दस लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी जाए। उन्होंने आगे कहा, आयोग की स्थापना यह सुनिश्चित करने में मददगार होगी कि महामारी का आवश्यक आकलन करने के लिए मानक प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं। केरल में कोरोना महामारी की वजह से 12,000 से अधिक लोगों की जानें गई हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button