उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल

कोरोना पेशेंट इस तरह अपने खानपान में करें बदलाव,ऑक्सीजनलेवल काम न हो

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 की मौजूदा लहर साल 2020 में आयी पहली लहर की तुलना में कई मायनों में अलग है. हर दिन देश भर के विभिन्न शहरों से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को देखते हुए यह तो साफ हो गया है कि इस बार कोरोना से पीड़ित मरीजों में पिछली साल की तुलना में सांस लेने की समस्या ज्यादा (बढ़ी है. के आंकड़े भी यही बताते हैं कि इस साल करीब 48 प्रतिशत मरीजों में सांस लेने में कठिनाई की समस्या देखने को मिल रही है जबकि पिछले साल कोरोना के मरीजों में सूखी खांसी का लक्षण ज्यादा दिख रहा था.
ऐसे में घर पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर पल्स ऑक्सीमीटर में ऑक्सीजन का लेवल 90 से नीचे जाता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अस्पताल जाएं. इसके अलावा कोरोना मरीज को सांस लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी इन बातों का विशेष रूप से पालन करें.

1. अगर कोरोना मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की कमी दिख रही है तो उन्हें मोमबत्ती, बिजली या गैस वाला हीटर, गैस स्टोव, पेंट थिनर, किसी भी तरह का स्प्रे- ऐसी चीजों से दूर ही रहना चाहिए वरना सांस लेने में हो रही दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती है.

2. कोरोना के मरीजों को भूलकर भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए ( और ना ही घर में किसी और को स्मोकिंग करनी चाहिए. साथ ही घर में धुएं वाली अगरबत्ती या धूपबत्ती भी न जलाएं. किसी भी तरह के धुएं के संपर्क में आने से मरीज क सांस लेने में दिक्कत की समस्या महसूस हो सकती है.

3. आप चाहें तो घर में कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स भी लगा सकते हैं जो घर के अंदर की हवा को साफ करने के साथ ही घर की हवा में ऑक्सीजन बढ़ाने का भी काम करते हैं. एरिका पाम, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एलोवेरा प्लांट- ये कुछ ऐसे पौधें हैं जो अगर आपके आस पास हों तो आप फ्रेश फील करेंगे और ऑक्सीजन की भी कमी महसूस नहीं होगी

4. एम्स के चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया और मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन की मानें तो अगर घर पर इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन लेवल नीचे जा रहा तो उन्हें अनुलोम-विलोम करना चाहिए और गहरी सांस लेने वाली एक्सरसाइज करनी चाहिए. लंबी सांस लेकर रोकने से फेफड़े में ऑक्सीजन की ज्यादा मात्रा पहुंचती है जिससे फेफड़े मजबूत होते हैं और सांस लेने में दिक्कत कम हो जाती है.

5. खून में ऑक्सीजन की अच्छी मात्रा बनी रहे, इसके लिए डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जो खून में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मददगार हों. अपनी डाइट में कॉपर, आयरन, विटामिन के अलावा फॉलिक एसिड वाली चीजें जरूर शामिल करें. ये पोषक तत्‍व खून में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में मददगार करते हैं. आलू, तिल, काजू और मशरूम में भरपूर मात्रा में कॉपर होता है. आयरन के लिए चिकन, मांस के अलावा बीन्स, हरी पत्तेदार सब्जियां और दालों का सेवन करें. खाने में नमक का सेवन कम करें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button