main slideमनोरंजन
कॉन्सर्ट में 8 लोगों की मौत के बाद कहा बहुत दुखी हूं -ट्रैविस

रैपर ट्रैविस स्कॉट ने ह्यूस्टन (अमेरिका) में शुक्रवार को आयोजित उनके कॉन्सर्ट में मची भगदड़ में 8 लोगों के मरने और कई के घायल होने के बाद पहली बार बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वह इसे लेकर बहुत दुखी हैं और पुलिस के साथ ‘पूरा सहयोग’ कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं…पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”