उत्तर प्रदेश

कैंसर इंस्टीट्यूट को कोरोना हॉस्पिटल बनाने की मांग सी यम योगी से अखिलेश यादय ने किया

कैंसर इंस्टीट्यूट को कोरोना हॉस्पिटल बनाने की मांग सी यम योगी से अखिलेश यादय ने किया
लखनऊ :यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंसर संस्थान को कोविड-19 के मरीजों के लिए खोले जाने का सुझाव सरकार को सोमवार ट्वीट करके दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, इस मेडिकल इमरजेंसी के दौर में सपा के समय शुरू हुआ लखनऊ कैंसर संस्थान का विशाल परिसर पहले चरण में 750 एवं कुल 1250 बेड के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने आगे लिखा, सपा ने डेढ़ साल में जिस कैंसर इंस्टीट्यूट को बनाया था, उसे भाजपा सरकार अपने चार साल के कार्यकाल के बाद कोविड के लिए तो खोल दे। उल्लेखनीय है कि पिछले नवरात्र में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चक गंजरिया सिटी सुलतानपुर रोड पर लखनऊ कैंसर संस्थान का लोकार्पण किया था और तब उन्होंने कहा था कि शुरुआत में इसकी क्षमता 54 बिस्तरों की है जिसे जल्द ही 750 बिस्तरों वाला कर दिया जायेगा। योगी ने कहा था कि अगले चरण में इस इंस्टीट्यूट को 1250 बेड की क्षमता का किये जाने का लक्ष्य है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button