केबीसी की तीसरी करोड़पति गीता सिंह गौर बनीं

“कौन बनेगा करोड़पति” के 13वें सीजन को एक और करोड़पति मिल गया है. गृहणी गीता सिंह गौर ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सफलतापूर्वक जवाब दे दिया है और अब वो 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगी. ‘केबीसी 13’ के नए प्रोमो से यह बात साफ पता चल रही है कि गीता ने 1 करोड़ जीत लिए हैं. इस तरह से अब तक इस क्विज शो में गीता को मिलाकर तीन कंटेंस्टेंट 1 करोड़ रुपये जीते हैं.
प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘उम्र की सेकंड इनिंग, गीता हमारी नई कंटेस्टेंट हैं और हर गृहणी के लिए एक मिसाल.’ वीडियो में 53 साल की गीता सिंह गौर कहती हुई नजर आती हैं, “मैंने अपना पूरा जीवन बच्चों की परवरिश में बिताया है. अब मैं अपने जीवन की सेकंड इनिंग अपने लिए जीना चाहती हूं.” प्रोमो में वो एक खुली जीप चलाती हुई दिख रही हैं. इससे पता चल रहा है कि वो जिंदगी की अपनी दूसरी पारी खुलकर जी रही हैं.
प्रोमो के आखिरी में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी बुलंद आवाज में कहते हैं, ‘एक करोड़’. बिग बी खड़े होकर गीता सिंह गौर के लिए ताली बजाते हुए दिखाई देते हैं. गीता, साहिल अहिरवाल और हिमानी बुंदेला के बाद सीजन की तीसरी करोड़पति हैं. आगरा की रहने वाली हिमानी बुंदेला की आंखों की रोशनी साल 2011 के एक हादसे में चली गई थीं.
हिमानी के खेल की तारीफ बिग बी ने भी काफी की थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए अपने इंटरव्यू में हिमानी ने कहा था, “शो में जाने से पहले मैं काफी डरी हुई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वहां पर लोग मेरे साथ कैसा व्यवहार करेंगे. क्या वे मेरे प्रति सहानुभूति रखेंगे या अन्य कंटेस्टेंट की तरह ही समान व्यवहार करेंगे ? मगर मेरा यह डर खत्म हो गया, जब सब मेरे साथ नॉर्मल तरीके से ही पेश आए.”
वहीं, शो के दूसरे करोड़पति साहिल ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं सीजन का दूसरा करोड़पति बन गया हूं. साथ ही साहिल ने यह भी कहा कि वो सिर्फ पैसे के लिए शो पर नहीं आए थे, वह चाहते थे कि इतने बड़े मंच पर अपने ज्ञान का सही तरीके से प्रयोग करें.”