मनोरंजन
कृष्णा, बोले- ‘पता नहीं क्या लाएगा?’ कपिल के शो को लेकर टेंशन में
मुंबई: कॉमेडियन और टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘फुलटू-जुगाडू’ में लीड रोल में प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म के ऑन-लोकेशन शूट के दौरान कृष्णा और उनकी लीड एक्ट्रेस निहारिका रायजादा ने मीडिया से बातचीत की। यहां कृष्णा अपने कॉम्पिटीटर कपिल शर्मा के नए शो को लेकर थोड़ा टेंशन में नजर आए। कपिल के नए शो पर बोले कृष्णा…
कपिल शर्मा के नए शो के बारे में कृष्णा ने कहा- “मैं बहुत खुश हूं कि कपिल अपना शो लेकर आ रहा है। अगले हफ्ते शो का लॉन्च है। इसे देखने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। हालांकि, अब उसको भी टेंशन होगी, क्योंकि ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ की भी अच्छी रेटिंग है और हमें भी बहुत टेंशन रहेगी, क्योंकि हमें नहीं पता कि नए शो में वो क्या लेकर आ रहा है।” बता दें, चैनल से विवाद के बाद 2016 की शुरुआत में कपिल शर्मा ने अपना पॉपुलर शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ छोड़ दिया था। बाद में इसका नाम बदला गया और होस्ट बने कृष्णा अभिषेक। जाहिर है इनके बीच कम्पैरिजन हुआ, जिसे कृष्णा हेल्दी कॉम्पिटीशन के रूप में लेते हैं। अब कपिल नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर 23 अप्रैल को दर्शकों के बीच वापस लौट रहे हैं।