उत्तर प्रदेश

कृषि बिल समेत 7 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसान

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से भारतीय किसान यूनियन के किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे किसानों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को मौजूदा सरकार के समक्ष रखा है। इसके साथ ही उसे पूरा करने की मांग के साथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में प्रयागराज के सभी तहसीलों के किसान सिविल लाइन्स स्तिथ पत्थर गिरजा घर के पास पहुंचे और आज से जब तक सरकार इनकी मांगो को पूरा नही करते तब तक सभी किसान अनिश्चितकलीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में अधिकतर किसान कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही किसानों पर हो रहे अत्याचार भी बड़ा हुआ है, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिल बने, पीडीए द्वारा लगातार किसानों को प्रताडि़त करने पर रोक लगे। ग्रामीण इलाकों में मास्क के नाम पर किसानों को परेशान या चालान न किया जाए। ऐसी अपनी 7 मांगों को लेकर किसान अनिश्चित ककलीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान भारी संख्या में महिला किसानों ने भी हुंकार भरी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button