main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीति
कुत्ते से की मुसलमानों की तुलना? आजम ने कहा- 80% मुस्लिमों ने नहीं रखा रोजा

बुलंदशहर. कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल 80 फीसदी मुस्लिमों ने रोजे नहीं रखे। जो खुद को रोजेदार बताते हैं, वो झूठ बोलते हैं। कहा कि जो अपने मालिक (अल्लाह) का नहीं, वह कुत्ते से भी बदतर है।
बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है ओवैसी
– बुलंदशहर के स्याना में शनिवार को एक प्रोग्राम में पहुंचे आजम औवेसी का एक पोस्टर देखकर भड़क गए।
– सबसे पहले उन्होंने इसकी शिकायत अपने पुराने दोस्त और प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर सपा नेता बदरूल इस्लाम से की।
– इसके बाद आगे कहा कि अपने घर पर ऐसे पोस्टर लगाकर लोग क्या दिखाना चाहते हैं।
– जिस ओवैसी का पोस्टर लगाया गया है, वह बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है।
– मुसलमानों में दरार डलवाकर औवेसी हमारी बंद मुठ्ठी खोलना चाहता है।
– इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर रुपए लेकर मुसलमानों को तोड़ने का भी आरोप लगाया।
– सबसे पहले उन्होंने इसकी शिकायत अपने पुराने दोस्त और प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर सपा नेता बदरूल इस्लाम से की।
– इसके बाद आगे कहा कि अपने घर पर ऐसे पोस्टर लगाकर लोग क्या दिखाना चाहते हैं।
– जिस ओवैसी का पोस्टर लगाया गया है, वह बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है।
– मुसलमानों में दरार डलवाकर औवेसी हमारी बंद मुठ्ठी खोलना चाहता है।
– इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर रुपए लेकर मुसलमानों को तोड़ने का भी आरोप लगाया।
मीडिया ने कराया मुजफ्फरनगर दंगा
– प्रोग्राम के दौरान आजम मीडिया पर भी बरसे। उन्होंने मीडिया को देश के हालातों का जिम्मेवार बताया।
– कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे कराने वाला मीडिया है, परदेवाला मीडिया।
– उसके कैमरों में सारा दंगा कैद था, लेकिन उसने केवल जलते हुए घर दिखाए, घर जलाने वाले नहीं।
– रेप दिखाए, लेकिन रेप करने वाले नही। दंगा दिखाया, लेकिन दंगाई नहीं।
– कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे कराने वाला मीडिया है, परदेवाला मीडिया।
– उसके कैमरों में सारा दंगा कैद था, लेकिन उसने केवल जलते हुए घर दिखाए, घर जलाने वाले नहीं।
– रेप दिखाए, लेकिन रेप करने वाले नही। दंगा दिखाया, लेकिन दंगाई नहीं।