अयोध्या

 किसान आंदोलन में शहीद हुए  किसानों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि 

अयोध्या। भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि काले कानून के विरोध में 1 वर्ष से अधिक समय से चलाए जा रहे किसान आंदोलन में 719 किसान शहीद हो गए थे जिसमें से लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के लाडले बेटे ने गाड़ी चढ़ा कर किसानों की हत्या कर दी थी किसानों के ऐसे महा आंदोलन को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने स्वयं द्वारा बनाए गए ऐसे तीन काले कानूनों को वापस ले लिया है परंतु ऐसे काले कानूनों को इतिहास में याद किया जाएगा। सरकार ने किसानों के आंदोलन के आगे घुटने टेक दिए हैं और उन्हें कृषि काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है
हम सभी ऐसे बहादुर किसानों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर ऐसे कानूनों को वापस करवाने में महती भूमिका निभाई। ऐसे सभी किसानों की याद में 271 विधानसभा क्षेत्र रुदौली से समाजवादी पार्टी से प्रबल उम्मीदवार  विनोद कुमार लोधी एडवोकेट की अगुवाई में ग्राम कादिरपुर, करीमपुर और पूरे बाबू में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूरा देश दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है इसी कड़ी में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें मुख्य रुप से लोधी समाज रुदौली के अध्यक्ष अखिलेश कुमार लोधी, पूर्व अध्यक्ष गयादीन लोधी, जगत लाल लोधी, रामसहाय लोधी, अलगू प्रसाद लोधी, घिर्राऊ प्रसाद लोधी, कुलभूषण यादव, अजय कुमार यादव, वकार आलम, अमरनाथ पांडे, मेराज अहमद खान, मास्टर विनोद लोधी, सुखलाल लोधी, राम नारायण लोधी, मास्टर रामेश्वर लोधी, राम सिंह लोधी, सौरभ लोधी, विवेक लोधी, प्रभाकर लोधी, मोहित लोधी, सहदेव लोधी, रामनाथ लोधी, राजेश विश्वकर्मा, जगदंबा लोधी, कृष्ण मगन लोधी, लालचंद लोधी, जंग बहादुर लोधी, रमेश लोधी, राम बहादुर लोधी, रघुवीर लोधी, जगजीवन उर्फ भगत लोधी, राजेंद्र यादव के अतिरिक्त काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के लोग उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button