कियारा बोस रॉय लगती हैं हुस्न की परी

रॉनित रॉय और रोहित रॉय बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. दोनों भाइयों की की जोड़ी काफी पॉपुलर है और लोग दोनों को पसंद करते हैं. आज हम रॉनित रॉय और रोहित रॉय की बात नहीं करेंगे, बल्कि इनके परिवार की लाडली बेटी की बात करेंगे, जो कि बेहद हसीना है. आप भी देखें तस्वीरें…
रॉनित रॉय की भतीजी और रोहित रॉय की बेटी कियारा बोस रॉय बेहद खूबसूरत हैं. उनके पापा रोहित रॉय अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
रोहित रॉय की बेटी कियारा बोस रॉय सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. ऐसे में उनकी पर्सनल तस्वीरें जल्दी देखने को नहीं मिलतीं.
रोहित रॉय की बेटी कियारा बोस रॉय का बीते दिनों वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो एयरपोर्ट पर सिसक-सिसक कर रोती नजर आई थीं. वो अपने बड़े पापा रॉनित रॉय और पापा रोहित रॉय के गले लग कर रो रही थीं.
रोहित रॉय की बेटी कियारा बोस रॉय ) अपने परिवार से दूर जाने की वजह से रो रहीं हैं. वो अपनी फैमिली को छोड़कर पढ़ाई करने के लिए विदेश जा रही हैं.
रोहित रॉय की बेटी कियारा बोस रॉय ने धीरू भाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई की और अब आगे की पढ़ाई Brown University से कर रही हैं, जहां उन्हें चार साल तक रहना है.
रोहित रॉय की राडली कियारा बोस रॉय को उनका पूरा परिवार छोड़ने आया है. इससे साफ हो रहा है कि वो रॉनित रॉय ) और बाकी परिवार वालों के कितने करीब हैं.
रोहित रॉय की राडली कियारा बोस रॉय का फी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती देखने के बाद आप भी पूछ बैठेंगे कि इन बी-टाउन में एंट्री कब हो रही है. खूब वायरल हुआ था कियारा बोस रॉय का एयरपोर्ट वीडियो