main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में गोलीबारी

काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों गुटों में मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से हवाई फायरिंग हो गई। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग पवन यादव नामक छात्र नेता ने की है, जिसे  पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है और थाने लाया गया है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय के सामने उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शुभम और श्वेता राय कनक के समर्थकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद हवाई फायरिंग भी की गई। पुलिस को मौके पर .32 बोर की देसी पिस्टल का खोखा मिला है।पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। इसके बाद छात्रों ने सिगरा थाने के बाहर चक्का जाम कर दिया। छात्र प्रशासनिक भवन बंद कर धरने पर बैठ गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button